छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे 39 (NH-39) पर ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
SP छतरपुर अगम जैन ने बताया खजुराहो-झांसी हाईवे पर यह हादसा हुआ है। एक ऑटो-टैक्सी बागेश्वर धाम की ओर जा रही थी जिसके ट्रक से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया है। यह ज्ञात हुआ है कि अस्पताल में भी 2 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है।
छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया, “खजुराहो-झांसी हाईवे पर एक ऑटो-टैक्सी और ट्रक की भिड़ंत की घटना हुई है जिसमें 13 लोग प्रभावित हुए हैं। 7 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं जिसमें से 4 घायलों को हम ग्वालियर रेफर कर रहे हैं। जिन 7 लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री आर्थिक कोष से सहायता प्रदान की जा रही है और घायलों को भी आज ही आर्थिक सहायता प्रदान कर दी जाएगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है।