लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठन की किया समीक्षा बैठक, अरुण भारती

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लखनऊ साकेत गेस्ट हाउस में संगठन विस्तार के लिए विशेष रूप से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान के द्वारा की गयी ।बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के जामुई सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी अरुण भारती के नेतृत्व में हुई।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) समीक्षा बैठक के उपलक्ष्य पर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा सभा चुनाव के लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने जा रही है, उत्तर प्रदेश प्रभारी अरुण भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और जोश भर गया है और पार्टी विस्तार को लेकर उत्साहित हैं। पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला में सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित भावना से प्रभावित होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक विशेष समीक्षात्मक बैठक की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है जिसके दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) का प्रतिनिधि विधानसभा में अवश्य जाएगा।

समीक्षा बैठक में श्री भारती ने स्पस्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि पार्टी संस्थापक स्वo राम विलास पासवान द्वारा पूरे देश में जो फसल बोई गई हैं उस फसल का राजनीतिक लाभ गरीब वंचित समाज को देने का समय आ गया है ।

इस समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान, वरिस्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी श्रीवास्तव ,महेश सिंह भदौरिया, प्रदेश अध्यक्ष जॉय बनर्जी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कमला कुमारी,सहित संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *