REEL के चक्कर में पहुंच गए जेल, राहगीर से बदतमीजी के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

झांसी : यूपी के झांसी में पुलिस ने एक और ‘रीलबाज’ युवक पर एक्शन लिया है. नवाबाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल, इस ‘रीलबाज’ युवक ने कुछ दिन पहले सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग से अभद्रता करते हुए एक REEL बनाई थी और फिर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया था.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और शिकायत मिलने के बाद युवक पर एफआईआर दर्ज कर ली.

झांसी पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें एक युवक बाजार में एक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता से अभद्र व्यवहार करते हुए नजर आ रहा है. उसने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया. इसको लेकर बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान अभिषेक अहरिवार के रूप में हुई है. वह थाना प्रेमनगर क्षेत्र का रहने वाला है. उसके इंस्टा अकाउंट पर काफी फॉलोअर्स हैं जहां वो ऐसे ही उल्टे-सीधे वीडियोज अपलोड करता रहता है. फिलहाल, उसकी इंस्टा आईडी को ब्लॉक कराने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है. साथ ही आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है.

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि कैसे अभिषेक अहरिवार पहले तो सब्जी बेच रहे बुजुर्ग के सामने बैठकर लेडीज की तरह मेकअप करता है, फिर बुजुर्ग को किस करके भाग जाता है. बुजुर्ग चिल्लाते हुए उसका पीछा करते हैं लेकिन वो हंसते हुए मौके से निकल जाता है. एक अन्य वीडियो में अभिषेक राह चलते लोगों से अश्लील और गलत करते हुए दिखाई दे रहा है. उसके अधिकांश वीडियो पब्लिक प्लेस की मर्यादा को तोड़ने वाले दिखाई देते हैं.

गौरतलब है कि इसी तरह का एक और वीडियो झांसी से आया था. इसमें बाइक पर दो युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं और अचानक पीछे बैठा युवक हाथ में स्प्रे लेता है और बगल से साइकिल पर जा रहे बुजुर्ग के चेहरे पर स्प्रे कर देता है. इससे बुजुर्ग का पूरा चेहरा झाग से ढक जाता है और वह हक्का-बक्का रह जाते हैं. बीच सड़क की गई इस हरकत के बाद जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *