नई दिल्ली: दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया. 38 साल के अश्विन ने कहा कि अब वह दुनिया भर की टी-20 लीग में घूम-घूमकर खेलने के लिए तैयार हैं. अश्विन के आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ हुई थी. उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच येलो जर्सी में खेला था और आखिरी मैच भी चेन्नई फ्रैंचाइजी के साथ ही साबित हुआ. 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन सीएसके ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था.
खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत…
कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेलने के लिए मेरा समय आज से शुरू हो रहा है????
इतने सालों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रैंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, और सबसे जरूरी IPL और BCCI का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है. आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं????
CSK से विवाद के चलते लिया संन्यास?
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि डिवाल्ड ब्रेसिस को CSK ने “एक्स्ट्रा पैसे” देकर साइन किया था. जिससे नियमों के उल्लंघन के संकेत मिले थे. CSK ने तुरंत सफाई देते हुए कहा था कि ब्रेविस की खरीदी IPL 2025-27 के नियमों के तहत हुई थी और 2.2 करोड़ की रकम रिप्लेसमेंट क्लॉज के अनुसार थी. विवाद बढ़ता देख अश्विन को भी सफाई देनी पड़ी थी कि उनका इरादा CSK पर आरोप लगाना नहीं बल्कि उनके “मास्टरस्ट्रोक” की सराहना करना था. विवाद गहराने पर उन्होंने IPL 2025 के दौरान अपने चैनल पर CSK से जुड़ा कोई कंटेंट पोस्ट न करने का ऐलान किया था.
पांच टीम, 221 IPL मैच और 187 विकेट
चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम के साथ खेल चुके अश्विन ने 221 मैच में 187 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया. उनके नाम एक अर्धशतक भी है.
अश्विन टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड
गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट, 7/59 पारी में बेस्ट बॉलिंग, 13/140 मैच में बेस्ट बॉलिंग, 24.00 एवरेज