नई दिल्ली : पहाड़ों से लेकर मैदान तक मानसून की बारिश और बाढ़ का कहर है. एक तरफ जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाया. कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं. कठुआ में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश की वजह से स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. वहीं, कुल्लू-मनाली में बादल फटने के बाद लैंडस्लाइड की वजह से जनजीवन प्रभावित है. आज यानी सोमवार को हिमचल प्रदेश में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह बारिश शुरू हो गई.
पानी से लबालब भरा गुरुग्राम
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हरियाणा के गुरुग्राम में से आए वीडियो में दिख रहा है कि सड़के जलमग्न हो गईं हैं.
स्पाइसजेट ने जारी की एडवाइजरी
एयरलाइन ने X पर कहा, ‘दिल्ली (DEL) में खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें.’ इस बीच, इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर सहित अन्य एयरलाइनों ने सोमवार तक यात्रियों के लिए कोई सलाह जारी नहीं की है.
दिल्ली में सोमवार यानी आज सुबह-सुबह कई इलाकों में बारिश हो रही. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताया थी. हालांकि, रविवार दोपहर को भी दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. किसी-किसी इलाकों में तो आधी रात को भी बारिश हुई. लगातार रूक-रूक कर बारिश की वजह से दिल्ली का मौसम काफी सुहाना हो गया है. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आसपास के राज्यों जैसे कि पंजाब-हरियाणा के लिए भी चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों में बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज हुई है. कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं. वहीं, पहाड़ों पर या बने घरों पर खतरा लैंडस्लाइड का मंडरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.