ऑल इण्डियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन,उ0प्र0 की त्रैमासिक बैठक यू०पी० प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित कि गयी

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

दिनाक : 08/11/2025 ऑल इण्डियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन,उ0प्र0 की त्रैमासिक बैठक यू०पी० प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित कि गयी जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी जी ने किया बैठक में संगठन की आगामी रणनीतियों पर विचार किया गया। बैठक में सम्मिलित प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखें। श्री गीरिश तिवारी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही एक मण्डलवार धरना प्रदर्शन ईको गार्डेन लखनऊ में किया जाय। एक निश्चित तिथि पर अपने ई-पॉर्स मशीन को सभी जिला मुख्यालयों पर जमा किया जाय। प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि ईको गार्डेन लखनऊ से पैदल मार्च करते हुये विधान सभा घेराव किया जाय साथ ही एक रिट याचिका हाईकोर्ट में दाखिल किया जाय । वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण राय ने कहा कि जब तक राशन डीलरों की मागें पूरी नही कि जाती अनवरत् आन्दोलन चलाया जाय। प्रदेश महा सचिव श्री अशोक सिंह ने कहा कि जो भी कार्यक्रम किया जाये पूरी तैयारी से किया जाय। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा जी, विजय राय, प्रेम प्रकाश यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह, सरिता अवस्थी, राम लखन यादव, लक्ष्मी पाण्डेय, मदन यादव, गीता वर्मा, सत्यपाल जी, राजेन्द्र सोनी, विनोद पटेल, रवीन्द्र यादव, सहित उ०प्र० के सभी जनपदो और मण्डलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें और अपने सुझाव व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सिंह प्रदेश महा सचिव द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *