रूस में आया 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, जापान और अमेरिका में खतरे का अलर्ट

टॉप न्यूज़ विदेश

नई दिल्ली : रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में सुबह-सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट (Tsunami Watch) जारी किया गया है.

रूस के साथ-साथ जापान और अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि समुद्र में तीन फीट ऊंची लहरें उठ सकती है. इससे कई इलाकों में तबाही हो सकती है.

रूस के भूकंप और सुनामी अलर्ट से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें:-

– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस में भूकंप के बाद कैलिफोर्निया और हवाई के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी के बाद सतर्कता बरतने को कहा है.

– रूस में भूकंप से किंडरगार्टन स्कूल की इमारत को नुकसान पहुंचा है. अच्छी बात ये रही कि भूकंप के समय इमारत में कोई भी नहीं था.

– सुनामी के अलर्ट के मद्देनज हवाई में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जा सकती है. यहां के स्थानीय लोग और टूरिस्ट सुनामी की चेतावनी के बाद हवाई छोड़कर जा रहे हैं. यहां तीन से 12 फीट ऊंची समुद्र की लहरें उठने की आशंका है.

– जापान में सुनामी के अलर्ट को देखते हुए फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा लिया गया है. 2011 में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद की सुनामी ने फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचाया था. इस हादसे में सुनामी की लहरों ने संयंत्र के बिजली और कूलिंग सिस्टम को ठप कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप रिएक्टरों में मेल्टडाउन हुआ और रेडियोधर्मी रिसाव की स्थिति बनी.

– रूस के कामचटका में इसी महीने पांच बार भूकंप आ चुके हैं. चार नवंबर 1952 को कैमचटका में 9 तीव्रता के भूकंप से नुकसान हुआ था.

– रूस के कामचटका में आए भूकंप को 1952 के बाद से अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है.

– अमेरिकी समोआ, एंटार्टिका, कोलंबिया, कुक आइलैंड्स, कोस्टा रिका, अल सल्वाडोर, फिजी, गुआम, गुआटेमाला, होलैंड एंड बेकर, इंडोनेशिया, जार्विस आइलैंड, कैर्मेडिस आइलैंड, किरीबाटी, मार्शल आइलैंड, मेक्सिको, मिडवे आइलैंड, न्यूजीलैंड, निकारागुआ, पलाऊ, पल्मिरा आइलैंड, पनामा, पापुआ न्यू गिनी, पेरू, फिलीपींस, समोआ, ताइवान, टोन्गा और वानुअतु सुनामी की चपेट में आ सकते हैं.

जापान के होक्काइदो, तोहोकु, कान्टोस इजू और ओगासावरा द्वीपों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि एक मीटर ऊंची लहरें जापान के तटीय इलाकों तक पहुंच सकती हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को स्थिति की जानकारी दी गई है और सरकार ने एक आपात बैठक बुलाकर राहत और बचाव कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले जुलाई में भी कामचटका के पास समुद्र में कई भूकंप आ चुके हैं, जिनमें से एक की तीव्रता 7.4 थी.

जापान में तबाही मचा सकती है सुनामी
वहीं, यूएस सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी कहा है कि अगले तीन घंटों में रूस और जापान के कुछ इलाकों में खतरनाक सुनामी लहरें पहुंच सकती हैं. इसके अलावा, फिलीपींस, मार्शल आइलैंड्स, पलाऊ और अन्य द्वीपों में भी हल्की लहरें पहुंचने की आशंका है.

रूस के क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने इस भूकंप को दशकों में सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया और तटीय इलाकों में रहने वालों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.

रूस के सेवेरो-कुरील्स्क शहर में रेस्क्यू जारी
भूकंप और सुनामी के खतरे के बाद रूस के सखालिन क्षेत्र के छोटे शहर सेवेरो-कुरील्स्क से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है. प्रशासन युद्धस्तर पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा है. इस बात की पु्ष्टि सखालिन के गवर्नर ने की है. स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने, आपातकालीन निर्देशों का पालन करने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *