रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। 21 फरवरी को कपल ने गोवा में सिख और सिंधी रीति-रिवाज से शादी कर ली। दोनों एक-दूजे के हो गए हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इनके वेडिंग फंक्शन में शिरकत की थी। कपल बॉलीवुड के साथ-साथ पीएम मोदी को भी इनवाइट किया था। ऐसे में अब पीएम की ओर से न्यूली वेड कपल को ढेरों शुभकामनाएं दी गई हैं। उन्होंने पत्र लिखकर आमंत्रण के लिए आभार भी व्यक्त किया है।
दरअसल, जैकी भगनानी की ओर से पीएम मोदी का पत्र शेयर किया गया है, जिसमें पीएम ने कपल को ढेरों विशेज दी हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘जैकी और रकुल ने अपने नए जीवन की शुरुआत की है। उन्हें इस शुभ अवसर की ढेरों बधाई। आने वाला साल कपल के लिए खुशियों से भरा हो।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित करने के लिए आभार भी जताया और आगे लिखा, ‘मुझे फंक्शन में इनवाइट करने के लिए धन्यवाद। साथ ही नवविवाहित जोड़े को एक बार फिर से बधाई।’
वहीं, पीएम मोदी के आभार पत्र का रकुल प्रीत ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है।’ इसके साथ ही इस पर जैकी की ओर से भी रिएक्शन दिया गया है। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। हमारे नए सफर के लिए आपने आशीर्वाद दिया, ये हमारे लिए बहुत मायने रखता है।’
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच फेरे लिए। इनकी शादी में वरुण धवन-नताशा दलाल, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, अनन्या पांडे जैसे कई स्टार्स ने शिरकत की थी। कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी में डांस परफॉर्मेंस भी दी थी।