पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत, एयरस्ट्राइक में 46 मौतों के बाद तालिबान ने खाई बदले कसम

विदेश

नई दिल्ली : दुनिया के कई हिस्सों में युद्द चल रहा है. इसी बीच, एक और जंग की आहट होने लगी है, जिसकी चिंगारी पिछले कई दिनों से भड़क रही है. दरअसल, पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान की जहां इस समय तनाव चरम पर हैं. ये स्थिति मंगलवार को उस वक्त और ज्यादा बिगड़ गई जब अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की सेना ने एयरस्ट्राइक की. इस हवाई हमले में 46 लोगों की मौत हुई है. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. लेकिन इस हमले के बाद अब तालिबान ने पाकिस्तान को खुलेआम चुनौती दी है. तालिबान ने कहा है कि वह इसका बदला जरूर लेगा…

 

 

पहले जानिए क्या है मामला

पाकिस्तान और तालिबान की ओर से आए दिन एक दूसरे पर हमले किए जाते हैं. लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान ने एक बड़ी एयरस्ट्राइक की. बरमल जिले में हुए इस हमले में कई मकान ध्वस्त हुए हैं. तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने भी कहा है कि मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. उन्होंन कहा कि पाकिस्तान की ओर से ये हमले 4 जगहों पर किए गए हैं.

 

तालिबान ने दी खुली चुनौती

पाकिस्तान की ओर से किए गए इस हमले के बाद तालिबान ने अब खुलेआम चुनौती दी है. तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले को बर्बर बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को ये समझना चाहिए कि ये किसी समस्या का समाधान नहीं है. इस्लामी अमीरात इस क्रूर कार्रवाई का जवाब देगा. वह अपनी धरती और इलाके की रक्षा करना अपना अधिकार समझता है. हम इसका बदला जरूर लेंगे.

 

 

 

पाकिस्तान पहले भी कर चुका है हमला

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में इस तरह की बमबारी की हो. इससे पहले इसी साल मार्च में पाकिस्तान ने पक्तिका और सापर जिलों में बमबारी की थी. इससे पहले पाकिस्तान ने ईरान में भी हवाई हमले किए थे. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान में BLA के कई आतंकियों को मार गिराया.

 

वहीं, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का प्रभाव बढ़ा है. टीटीपी ने कई बार पाकिस्तान पर हमले किए हैं. इन हमलों में पाकिस्तान के कई जवानों की मौत हुई है. आम नागरिकों को नुकसान हुआ है. पाकिस्तान का दावा है कि इस एयरस्ट्राइक में टीटीपी के कई विद्रोही मारे गए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *