पाकिस्तान : इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर हिंसा, कार्यकर्ताओं ने 4 रेंजर्स को कुचलकर मारा, शूट एट साइट ऑर्डर जारी

टॉप न्यूज़ विदेश

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद में घुस गए हैं. इमरान के समर्थकों ने श्रीनगर हाईवे पर रेंजर्स को गाड़ियों से कुचल दिया. जिसमें 4 पैराट्रूपर्स की मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के हमलों में अब तक 4 रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है, जबकि अबतक 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अनुच्छेद 245 के तहत पाकिस्तानी सेना को बुलाया गया है, अशांति और आतंकवादियों से सख्ती से निपटने के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं. लिहाजा देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

प्रदर्शनकारियों ने इमरान की रिहाई की मांग के साथ ही संसद तक मार्च निकालकर धरना देने का ऐलान किया है. इसे लेकर सरकार ने सख्त नाकाबंदी की है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, लेकिन इमरान के समर्थकों ने बैरिकेड्स हटा दिए, इस दौरान PTI कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई.

72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं, उन्होंने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था. जिसमें उन्होंने चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की, साथ ही कहा कि इसने “तानाशाही शासन” को मजबूती मिली है.

खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को आतंकवाद प्रभावित प्रांत से अपनी यात्रा शुरू की, जिसका उद्देश्य डी-चौक पर धरना देना था, जो कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के करीब स्थित है इसमें राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और सर्वोच्च न्यायालय शामिल हैं. अधिकारियों ने शिपिंग कंटेनर रखकर राजमार्गों को ब्लॉक कर दिया था, लेकिन लिफ्टिंग उपकरण और अन्य भारी मशीनों के साथ प्रदर्शनकारियों ने इन्हें हटा दिया और आगे बढ़ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *