अण्डर -17 क्रिकेट टूनोमेंट के फाइनल मैच M.R Jaipuria, Naramau और Oxford Model Sr.Sec School, Maharajpur के बीच खेला गया

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

सरसौल, कानपुर। 23/11/2024 दिन शविवार को जयप्रिया प्रीमियर लीग अण्डर -17 क्रिकेट टूनोमेंट के फाइनल मैच M.R Jaipuria, Naramau और Oxford Model Sr.Sec School, Maharajpur के बीच खेला गया, M.R Jaipuria दवारा बनाये गये 79 रनों के लक्ष्य कापीछा करते हुए Oxord Model Sr.Sec School, Maharajpur की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया पर 69 रन बना पायी, और विजेता टीम M.R JAIPURIYA से 10 रनों हारकर उपविजेता बनी। जयप्रिया प्रीमियर लीग अण्डर-17 क्रिकेट टूर्नारमेट में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब आसीफ शेख, बॉल हैट्रीक में आसीफ शेख व अभिषेक भदौरिया व कैच ऑफटर्नामेंट का खिताब निखिल ने जीता। ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, महाराजपुर के मैनेजर श्री आलोक शर्मा व प्रिसीपल श्री मनीष कुमार तिवारी जी ने छत्रों व कोच रजत तिवारी, असिस्टेट कोच अर्पंण यादव व टीम मैनेजर उत्कर्ष सिंह को बधाई दी और उनकामनोबल बढाया और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया व उनको फुलो कीमाला पहना कर विद्यालय में उनका स्वागत किया, इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अन्राधा दूबे, प्रिंस, संदीप, धर्मेश रावत आदि ने छत्रों का स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *