निर्देशक सुकुमार व अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म को लेकर न सिर्फ दर्शकों में दीवानगी है अपितु इस फिल्म को लेकर ओटीटी प्लेटफार्म पर खासा उत्साहित है। पुष्पा-2 के ओटीटी राइटस नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। इसे यहाँ पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। ये पहली बार हुआ है कि किसी OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म की थिएटर रिलीज से पहले ही उसके OTT राइट्स की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज
रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके इस बात की अनाउंसमेंट भी कर दी है। नेटफ्लिक्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘पुष्पा छुपकर बाहर आने वाली है और वो राज करने आ रहा है। पुष्पा 2 थिएटर में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलूगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी’। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।