कालीचरण पी०जी० कालेज, लखनऊ के स्वर्ण जयन्ती समारोह के अन्तर्गत आयोजित

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आज दिनांक 28.11.2023 को कालीचरण पी०जी० कालेज, लखनऊ के स्वर्ण जयन्ती समारोह के अन्तर्गत आयोजित, अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता, जिसका विषय ‘सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप’ का आयोजन बाबू श्यामसुन्दर दास सभागार में किया गया। प्रतियोगिता का आरम्भ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिसके शुरूआत की घोषणा आदरणीय प्रबन्धक श्री ई० वी०के० मिश्र ने अपने आशीर्वचन के साथ किया और कहा कि सोशल मीडिया आज जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। प्राचार्य प्रो० चन्द्र मोहन उपाध्याय जी ने प्रबन्धक और अतिथियों के स्वागत वक्तव्य के साथ कहा कि विषय ज्वलन्त है। प्रतियोगिता में कुल 11 महाविद्यालय / विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसको सुनने के लिए 50 से अधिक श्रोता सभागार में मौजूद रहे। सोशल मीडिया कैसे जीवन को दिशा देने के साथ-साथ समय का क्षरण कर रहा है, इस पर सारगर्भित विचार आयें।

निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ० सलिल तिवारी, राजकीय कॉलेज महमूदाबाद, डॉ० अमिता यादव, कृष्णा देवी गर्ल्स कॉलेज और डॉ० अभिषेक कुमार सिंह, के०के०सी० लखनऊ रहें, जिन्होंने प्रतियोगिता में सर्वोच्च टीम अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ को घोषित किया। दूसरे स्थान पर नवयुग कन्या महाविद्यालय की टीम रही तथा तृतीय स्थान पर श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कालेज, लखनऊ की टीम रहीं। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डॉ० अरुण कुमार यादव ने किया तथा तकनीकी सहयोग डॉ० मुकेश कुमार मिश्रा जी ने और व्यवस्था का संयोजन डॉ० राजकुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का निर्देशन सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ० अल्का द्विवेदी जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *