जिंदगी भर जिसे बचाया, उसी ने ले ली जान, ‘स्नैक मैन’ की सांप के डसने से हुई मौत

बिहार राज्य

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में सापों की सुरक्षा और जान बचाने वाले के साथ बड़ी घटना घट गई है. ताजपुर प्रखंड के बसही भिंडी गांव के रहने वाले जय कुमार सहनी, जिन्हें लोग सम्मान से ‘स्नैक मैन’ के नाम से जानते थे, अब हमारे बीच नहीं रहे. पूरी जिंदगी जहरीले सांपों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने वाले जय कुमार की मौत उसी सांप के काटने से हो गई, जिनकी रक्षा उन्होंने अपना धर्म बना लिया था.

दरअसल, जय कुमार सहनी पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से सांपों के रेस्क्यू और संरक्षण का काम कर रहे थे. उन्होंने हजारों जहरीले सांपों को न सिर्फ लोगों से बचाया बल्कि उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़कर जीवनदान दिया. वह लोगों को सांपों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और सर्पदंश से बचाव के उपाय सिखाने में भी सक्रिय थे.

लेकिन अफसोस, जिस नाग वंश की सुरक्षा का उन्होंने बीड़ा उठाया था, उसी नाग वंश के एक सदस्य ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी. जानकारी के मुताबिक पास के एक गांव से कॉल आया कि एक जहरीला सांप एक घर में घुस गया है. जय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान एक जहरीले सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में डस लिया. कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हजारों सांपों को दिया जीवन
बता दें कि जय कुमार सहनी वर्ष 2000 से यह काम कर रहे थे. उन्होंने एक मुहिम चला रखी थी, जिससे न केवल सैकड़ों लोगों की जान बचाई, बल्कि हजारों सांपों को भी जीवन दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *