एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रज बहादुर सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा उत्तर प्रदेश), पवन सिंह चौहान (सभापति, वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति उत्तर प्रदेश एवं चेयरमैन, एस.आर. ग्रुप), विधायक श्री प्रदीप सिंह, विधायक श्री योगेश शुक्ला, सदस्य विधान परिषद श्री वीर विक्रम सिंह ,
वाइस चेयरमैन एस.आर. ग्रुप श्री पीयूष चौहान, नगर पंचायत बी.के.टी. के अध्यक्ष श्री गणेश रावत, एस.डी.एम. बी.के.टी. श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी, बी.डी.ओ. पूजा पाण्डेय, ई.ओ. इंद्र भान जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, तत्पश्चात कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) के अंतर्गत विभिन्न योग अभ्यास कराए गए,
जिनमें ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, जानुशीरसासन, वक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, मकरासन, सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन तथा शवासन शामिल रहे। साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान एवं संकल्प का अभ्यास भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन योग के महत्व को समझते हुए उसे दैनिक जीवन में अपनाने और नियमित अभ्यास करने के संकल्प के साथ हुआ।