लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. बिहार में पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘जिस मंच पर राहुल गांधी बैठे हों, वहां गाली दी गई. अखिलेश यादव क्या समझेंगे. जब अखिलेश यादव अपनी पत्नी के मामले में खड़े नहीं हुए. मौलाना के बयान पर चुप्पी साध गए. मैं तो कहता हूं पार्टी अपनी जगह, वोट भाड़ में जाए पहले पति धर्म तो निभा लेते. पत्नी के साथ खड़े होना चाहिए था. अखिलेश यादव पति धर्म क्या निभाएंगे वो तो वोट धर्म निभा रहे हैं.’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हार की श्रृंखला बना रहे हैं और आगे भी बनाएंगे. वहीं कांग्रेस के एटमी बम खुलासे पर बोले पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उधर एटम बम तो इधर परमाणु बम है. आप जानते हैं हम तीन लोग हैं इलेक्ट्रॉन न्यूट्रॉन प्रोटोन. यानी ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल. वहीं खुद की सीट जहूराबाद पर सांसद अफजाल अंसारी की बेटी के चुनाव लड़ने की चर्चा पर ओपी राजभर ने कहा कि अटकलें बहुत लगाई जाती हैं. कभी शिवपाल जी की लड़ने की चर्चा आ रही है. सबके निशाने पर राजभर है. जिस पेड़ पर फल रहता है उसी पर सब पत्थर मारते हैं.
बाराबंकी में एबीवीपी के विरोध पर बोले ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं. कानून अपना काम करेगा तो कहेंगे कि सरकार हमारी है. अरे भाई सिस्टम है, शिक्षा मंत्री हैं प्रमुख सचिव हैं, सीएम हैं और हम लोग हैं. मिलिए अपनी समस्या बताइए. अपने मन ही मियां मिट्ठू बनना ठीक बात नहीं. इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कुछ लेखपाल जाति प्रमाण पत्र बनवाने में खुराफात कर रहे हैं वह कुछ पार्टी से प्रेरित है पार्टी से प्रेरित होकर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.