रायपुर : देश के सबसे कुख्यात नक्सली देवा उर्फ़ हिड़मा के गिरफ्तारी की सूचना है। बताया जा रहा है कि उसे ओडिशा के कोरापुट से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एके-47 राइफल, 35 राउंड गोला-बारूद और 117 डेटोनेटर भी बरामद किया गया है। कोरापुट पुलिस और DVF की संयुक्त कार्रवाई में उन्हें कामयाबी मिली है।
देश में हुए सबसे बड़े नक्सली हमलों में हिड़मा सीधे तौर पर शामिल रहा है। इनमें ताड़मेटला हत्याकांड, बुरकापाल हमला और झीरम घाटी जैसे बड़े हमलों की साजिश रचने और इनमें शामिल रहने के आरोप लगते रहे है। पीएलजीए बटालियन का कमांडर रहे हिड़मा के गिरफ्तारी से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि नक्सली हिड़मा सबसे खूंखार नक्सलियों में से एक रहा है। माड़वी हिडमा उर्फ़ देवा के नाम से जाना जाने वाला हिड़मा कम उम्र से ही नक्सल संगठन में शामिल हो गया था। पूवर्ती गाँव के रहने वाले हिड़मा पर करोड़ो रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। बसवराजू के बाद हिड़मा ही नक्सल संगठन की रीढ़ माना जाता था। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की जड़े फ़ैलाने में हिड़मा की सबसे बड़ी भूमिका रही है। इसे मिस्ट्री मैं भी कहा जाता है, क्योंकि पुलिस के पास इसकी कोई ताजा तस्वीर भी नहीं है।