श्रीनगर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से एनआईए के अधिकारी कुपवाड़ा, गांदरबल, पुलवामा, शोपियां और सोपोर में छापेमारी कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी जिलों में भी एक साथ छापेमारी चल रही है।
गांदरबल, सोपोर, शोपियां, पुलवामा और कुपवाड़ा जिलों में रिहायशी घरों की तलाशी ली जा रही है।
सूत्रों ने कहा कि शनिवार की छापेमारी हाई प्रोफाइल अपराधों में एनआईए की जांच का हिस्सा थी।
–आईएएनएस
