NEET Paper Leak पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- बुला मेरे PS को, गलती की है तो कर लो गिरफ्तार

बिहार राज्य

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीट पेपर लीक मामले में पहली बार अपने सरकारी पीएस को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि जरूरत इस बात की है तो बुलाकर पूछताछ कर लें. जो भी दोषी हैं, गिरफ्तार करें. अगर इन लोगों से नहीं हो रहा है तो मैं मुख्यमंत्री को बोल देता हूं जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करें. तेजस्वी ने सीधा तौर पर कहा कि जो इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है, वह बेनिफिशियरी हो सकता है लेकिन मास्टरमाइंड अमित आनंद है. मास्टरमाइंड नितेश कुमार है. हम लोगों ने फोटो भी साझा कर दिया है.

तेजस्वी ने कहा कि शिक्षक भर्ती के जो आरोपी थे, वो जेल नहीं गए. बाहरी बाहर उन्होंने बेल भी ले लिया, हम लोगों को सारी जानकारी है. पूरे मामले को डायवर्ट किया जा रहा है और हमसे जो जोड़ा जा रहा है. हम तो स्पष्ट तौर पर बोलते हैं कि जिनको जो जांच करनी है, कर ले.

तेजस्वी ने कहा, ‘ईओयू ने मेरे पीएस के खिलाफ कुछ नहीं कहा है. केवल बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा इस तरह के दावे कर रहे हैं. मैं डिप्टी सीएम से कहना चाहता हूं कि अगर जरूरी हो तो मेरे पीए को पूछताछ के लिए बुला लें. यह पूरा प्रयास असली मास्टरमाइंड को बचाने के लिए किया जा रहा है. एक आरोपी अमित आनंद के फोटो बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के साथ सामने आई है. अगर मेरा पीए दोषी पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए लेकिन मेरे नाम को जबरन घसीटने से कोई फायदा नहीं होगा.’

इधर, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आज तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से पूछताछ की है. प्रीतम कुमार पर नीट पेपर लीक मामले में एनएच डिविजन के गेस्ट हाउस में आरोपियों को ठहराने का आरोप है. पीएस प्रीतम यादव ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों के सवालों का जवाब दिया. एनच गेस्ट हाउस के सुपरवाइजर राकेश कुमार से भी आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ की. पूछताछ तीन घंटे तक चली. गेस्ट हाउस मामले में प्रीतम और सिकंदर कनेक्शन को लेकर पूछताछ हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *