जहांगीराबाद बाराबंकी : स्वतंत्रता दिवस 79वाँ वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद बाराबंकी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर उपस्थिति सभी अधिकरियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का गायन किया , डॉ. अविचल भटनागर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
कार्यक्रम में के दौरान प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोग से ग्रसित मोहम्मद शकील, राम किसुन , प्रताप , अरुण , फूलचंद, सबीना , चन्दन, छेदन , कनक, राम नरेश , छाया, पुनवासी, कृष्णा, अनुष्का , अर्पिता , सुरसती, अर्जुन इन सभी 17 रोगियों को डॉ. अविचल भटनागर द्वारा पोषण पोटली का वितरण किया गया,
साथ ही क्षय रोग से बाचव एवम इलाज के बारे में जागरूक किया गया |
स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. अविचल भटनागर, डॉ. तृप्ति सिन्हा , डॉ. नेहा सिंह , नर्सिंग अधिकारी आंचल, रोशा, अल्का, जितेन्द्र सानू, फार्मासिस्ट पुष्पेन्द्र कुमार, राजीव सिंह , एसटीएस जितेन्द्र कुमार , लैब टेक्नीशियन प्रशान्त सिंह, आयुष्मान मित्र अनुज कुमार यादव, दन्त सहायक सोनी वर्मा एवंम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |