नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर जहानागंज(आजमगढ़) में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद के. के सिंह को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ/आजमगढ़, 15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने नगर पंचायत जहानागंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमर शहीद के. के. सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी हमारे वीर सपूतों के बलिदान और साहस की अमूल्य देन है, जिसे सदैव स्मरण रखना चाहिए। अपने संबोधन में ऊर्जा मंत्री श्री के शर्मा ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर जहानागंज की पवित्र धरती पर खड़े होकर मैं अपने आप को अत्यंत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अमर शहीद क सिंह जी को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

श्री शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत जहानागंज में लगभग ₹24 करोड़ से अधिक की लागत वाले कुल 64 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन कार्यों में सड़कों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण, नालियों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति योजनाएं,मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, नगरीय झील/ तालाब /पोखर संरक्षण योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना आदि के कार्य शामिल हैं।कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय, जहानागंज का भी लोकार्पण किया गया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह कार्यालय स्थानीय नागरिकों को नगर पंचायत से संबंधित सेवाएं त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से प्रदान करेगा।

अपने संबोधन में मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को गांव, कस्बे और शहर के हर कोने तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जहानागंज में आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, वे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगे।

 

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *