लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल द्वारा मुनाल महोत्सव दिनांक 6 जनवरी से 14 जनवरी तक भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्मृति उपवन नदी के किनारे दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 9:00 तक आयोजित किया जा रहा है भक्त श्री हनुमान जी पर आधारित सुंदरकांड की संगीत प्रस्तुति
का आयोजन श्रीमती ममता जिंदल के संयोजन में ओम जी श्री ओपी सिंह जी के कर वचनों द्वारा द्वारा वाचन किया गया सुंदरकांड संगीत प्रस्तुति के साथ गायक कलाकार राजेंद्र नेगी डॉ सविता मिश्रा हरीश उपाध्याय रजनीश डोगरियल प्रेम सिंह इला बाजपेई शैलजा पांडे बालकिशन शर्मा राजेश पांडे बलवंत सिंह मदन सिंह बिष्ट भारत सिंह बिष्ट ज्योति रतन दरमियां सिंह नेगी उत्तराखंड पर्वतीय महा परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने सुंदरकांड का विधिवत शुभारंभ करते हुए बताया महोत्सव में उभरती प्रतिभाओं को मंच तथा प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित की जा रही है स्टॉल व झूले भी लगाए गए हैं 7 तारीख को उद्घाटन दिवस पर समय 6:00 बजे माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे लखनऊ के सभी कॉलेज डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी को उनके प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जाएगा