मुंबई : मुंबई की एक लोकल ट्रेन में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि चलती ट्रेन से आठ यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए,जिसके बाद यह हादसा हुआ है. मामले में सेंट्रल रेलवे का कहना है कि हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है.
सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे. मुंब्रा स्टेशन के पास कुछ यात्री ट्रेन से नीचे गिर गए. यात्रियों के गिरने की वजह अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से स्थानीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
शुरुआती जांच में बताया गया कि ट्रेन में बहुत भीड़ थी, जिस वजह से ये यात्री ट्रेन के दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे. इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें यात्रियों को ट्रेन से गिरते देखा जा सकता है. इन यात्रियों को ट्रैक से उठाया गया और प्लेटफॉर्म पर लाया गया. ये यात्री गंभीर रूप से घायल थे और इनके कपड़े फट गए थे. मृतकों की पहचान की जा रही है. सभी मृतक 30 से 35 साल के बीच के हैं.
मुंब्रा रेल हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि मुंब्रा से दीवा जा रही लोकल ट्रेन में सफर कर रहे आठ यात्री ट्रैक पर गिर गए. कसारा जाना वाली लोकल ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना दी. इन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
इस हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि नए रेक में ऑटोमैटिक डोर क्लोजर लगेंगे. ट्रेनों में सभी दरवाजे खुद से बंद होंगे.