Mukesh Ambani Case: तिहाड़ जेल से बरामद हुआ विस्फोटक की जिम्मेदारी लेने वाले का फोन, आतंकी संगठन IM से जुड़ा लिंक

टॉप न्यूज़

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से जिलेटिन बरामद होने के मामले में एक बार फिर नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने तिहाड़ जेल से उस मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है, जिसके जरिये जैश-उल-हिंद संगठन ने जिम्मेदारी ली थी। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मोबाइल फोन बरामद किया है। इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू का बताया जा रहा है, जो तिहाड़ की जेल नंबर आठ में बंद है।

जाहिर है कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले के तार अब इंडियन मुजाहिदी से जुड़ गए हैं, क्योंकि इससे जुड़े आतंकी तहसीन अख्तर से दिल्ली की तिहाड़ में फोन बरामद हुआ है। यह फोन दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तिहाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान  बरामद किया है। बताया जा रहा है कि तहसीन अख्तर पर बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली, हैदराबाद और बोधगया में धमाकों का आरोप है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस का कहना था कि तिहाड़ में करीब 12 हजार कैदी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में आतंकी व अन्य कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह जल्द पता करना बहुत मुश्किल है कि अंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने में किस आतंकी या अन्य कैदी की साजिश है। यहां पर बता दें कि मुंबई पुलिस ने दोनों नंबर के आइपी एड्रेस को ट्रैक कर दावा किया कि उनमें से एक नंबर का इस्तेमाल तिहाड़ जेल से किया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को तिहाड़ में दिनभर जांच भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फोन बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *