पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुस्लिम के बीच संघर्ष में अब तक 100 से ज्यादा मौतें, अभी हिंसा जारी

टॉप न्यूज़ विदेश

नई दिल्ली : पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में स्थित कुर्रम जिले में शिया और सुन्नी कबीलों के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान मंगलवार को कम से कम 10 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हफ्तेभर में 100 लोग मारे गए हैं. संघर्ष विराम के बावजूद हिंसक झड़पें जारी हैं. मंगलवार को यह संघर्ष गोजाघारी, मातासानगर और कुंज अलीजाई क्षेत्रों में हुई.

कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर जावेदुल्लाह महसूद ने कहा कि एक समझौता हुआ है जिसके तहत संघर्ष विराम को 10 दिनों के लिए बढ़ाने पर सहमति हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि बीते हफ्ते में 100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 180 अन्य घायल हुए हैं. सभी दल कल से अपनी पोजीशन खाली करेंगे, जबकि पुलिस और सेना के कर्मी कुर्रम में तैनात रहेंगे.

यात्री वैन पर हमले के बाद भड़की हिंसा
कुर्रम जिले में अलीजाई और बगान कबीलों के बीच हिंसा पिछले शुक्रवार को उस समय शुरू हुई जब पराचनार के पास एक यात्री वैन के काफिले पर हमले में 47 लोग मारे गए. शुक्रवार और शनिवार के बीच हुई हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है.

अस्पताल में दवाई की कमी, मर रहे लोग
कुर्रम जिला मुख्यालय अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मीर हसन खान ने कहा कि पराचनार के लिए जाने वाली सड़कों के बंद होने की वजह दवाओं की कमी हो रही है, जिससे इलाज में मुश्किल हो रही है और “लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *