मराठी एक्टर अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन, 125 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

मनोरंजन

नई दिल्ली : मराठी एक्टर अच्युत पोतदार का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अच्युत पोतदार ने आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स में प्रोफेसर का रोल निभाया था. वह ठाणे के जुपिटर अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण भर्ती थे. वैसे उनके निधन का सही कारण अभी तक नहीं बताया गया है. उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाणे में किया जाएगा.

सिनेमा की दुनिया में अपनी पहचान बनाने से पहले अच्युत पोतदार इंडियन आर्मी में थे और बाद में भारतीय ऑयल कंपनी में काम किया. एक्टिंग के प्रति अपनी दीवानगी के कारण उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों और टेलीविजन में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने चार दशक से ज्यादा समय तक अपने हुनर का जलवा बिखेरा.

125 से अधिक फिल्मों में किया काम
अच्युत पोतदार ने हिंदी और मराठी सिनेमा में 125 से अधिक फिल्मों में काम किया. कई फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस सराही गई जिनमें ‘आक्रोश’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘दिलवाले’, ‘रंगीला’, ‘वास्तव’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दबंग 2’ और ‘वेंटिलेटर’ शामिल हैं.

आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ में बने थे प्रोफेसर
उन्होंने राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाई. इस मूवी में उनके ‘क्या बात है’ और ‘कहना क्या चाहते हो?’ जैसे डायलॉग्स पॉप कल्चर का हिस्सा बन गए. आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स के लिए उनके इन डायलॉग्स का खूब इस्तेमाल होता है.

अच्युत पोतदार ने छोटे पर्दे पर भी बिखेरा अपने हुनर का जलवा

फिल्मों के अलावा अच्युत पोतदार ने छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने ‘वागले की दुनिया’, ‘माझा होशील ना’, ‘मिसेस तेंडुलकर’ और ‘भारत की खोज’ जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया. उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के जरिए टीवी और सिनेमा की दुनिया में बहुत नाम कमाया. अच्युत पोतदार ने भारतीय सिनेमा में अपना बहुत योगदान दिया है. मराठी और हिंदी फिल्मों के एक्टर के रूप में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के एक्टर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *