मंडी मस्जिद विवाद : मस्जिद की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारी, अलर्ट पर पुलिस, जेल रोड बंद

देश

मंडी : हिमाचल प्रदेश के शिमला के बाद मंडी शहर में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर शुक्रवार को शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. वहीं, अब पुलिस ने जेल रोड के पास मस्जिद को जाने वाली सड़क बंद कर दी है और इस कारण अब मंडी से रिवालसर को जाने वाला रास्ता बंद किया गया है. फिलहाल, मौके पर आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी पहुंच गए हैं.

जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठनों ने 11 बजे मंडी के सेरी मंच पर प्रदर्शन का ऐलान किया था और उसी के अनुसार, अब मंडी शहर के दिल सेरी मंच पर हिंदू संगठनों के लोग एकत्र हो गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान मस्जिद और मुस्लिम समाज और वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. फिलहाल, हिंदू संगठन ज्यादा भीड़ एकत्रित होने का इंतजार कर रहे हैं और फिर आगे जलूस निकाला जाएगा. फिलहाल, किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है.

मंडी पुलिस ने शहर को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की है. चंडीगढ़ मनाली हाईवे खुला हुआ है. इसी तरह मंडी के बाजार और अस्पताल को जाने वाले रास्तों पर गाड़ियां चल रही हैं. केवल मस्जिद के आसपास से आवाजाही बंद गई है. यहां पर पुलिस जवानों के अलावा, क्यूआरटी भी तैनात की गई है.

मंडी की एसपी साक्षी वर्मा भी मौके पर पहुंची है और मस्जिद के आसपास हालात का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि हिंदू सगंठनों की तरफ से आधिकारिक तौर पर उन्हें कुछ नहीं बताया है, लेकिन पुलिस ने तैयारी की है और धारा 163 तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि मंडी में दाखिल होने वाला चेक प्वाइंट्स पर नाके लगाए गए हैं और साथ ही पंजाब पुलिस से वज्र वाहन मंगवाया गया है.

9 से 2 बजे तक बंद रहेगा जेल रोड
मंडी को रिवालसर से जोड़ने वाला जेल रोड मार्ग पुलिस की तरफ से बंद किया गया है और इसे दोपहर दो बजे तक बंद रखा जाएगा. इस मार्ग से बड़ी संख्या में वाहन दाखिल होते हैं. हांलाकि, अब वाहनों को तल्याड़ से होते हुए पुलघ्राट की तरफ से मंडी में दाखिल होना होगा.

मस्जिद में हुआ है अवैध निर्माण
शिमला के संजौली की तरह मंडी में भी जेल रोड में बनी मस्जिद में भी अवैध निर्माण हुआ है. यहां पर लोक निर्माण विभाग की जमीन पर मस्जिद संचालकों ने कब्जा किया है. हालांकि, विवाद बढ़ता देख अब इस निर्माण को खुद ही मुस्लिम समाज तोड़ रहा है. गुरुवार को मस्जिद के आगे निर्माण को तोड़ा गया है. हालांकि, शिमला में हुए विवाद के बाद अब यह आग पूरे प्रदेश में फैल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *