लखनऊ।इंडोर फील्ड अर्चरी एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश व इंडोर फील्ड अर्चरी एसोसिएशन ऑप् इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में सेठ एम आर जयपुरिया गोयल कैम्पस लखनऊ में 15 वीाष्ट्री इंडोर फील्ड अर्चरी की प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर में किया सा जिसमें पूरे देश से 22 राज्यों से लगभग 180 के करीब खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
यू पी प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रतियोगिता की जानकारी देते इंडोर फील्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव निधि जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में होने वाले खिलाड़ी अर्जेंटीना में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश इंडोर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन के सदस्य श्री अमित अग्रवाल ग्वाला ने य कि इस बार की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 9 स्पॉट इवेंट में विजेता खिलाड़ी को एक लाख पुरस्कार भी दिया जायेगा।
इसी क्रम में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गोयल कैम्पस की प्रेसिपल डॉ० रीना बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से जनपद में खेल और खिलाड़िय विकास होता है। जिससे नए नए खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलता है।
मुख्य अतिथि के रूप में डिष्टी सीएम श्री बृजेश पाठक जी, स्पोर्ट्स मिनिस्टर श्री जी, फ़ुड मिनिस्टर श्री सतीश चंद्र शर्मा जी का आना तय हुआ है ।
इस अवसर पर इंडोर फील्ड अर्चरी एसोसिएशन औफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीसरी बार यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही में तीरेंदाजी के प्रति खिलाड़ियों का रुझान भी बढ़ रहा है।
इस १५ वि राष्ट्रीय चैंपियनशिप के वेन्यू पार्टनर सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल मुख्य प्रायोजक क्रासा, जी.एस स्पोर्ट्स वियर, सिंघड़ जिओ पेट्रोल पम्प इत्यादि इस प्रेस वार्ता में इंडोर फील्ड आर्चरी अर्चिता त्रिवेदी, महेन्द्र प्रसाद ओझा,वज्ज़ीह्दीन अंसारी, विवेक कश्यप, दिव्यांश जैन, ऋषभ कुमार इत्मादि मौजूद रहे