M.P.B Public Senior Secondary School, कसमंडी कला, मलीहाबाद -लखनऊ में आयोजित होली मिलन समारोह

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

M.P.B Public Senior Secondary School, कसमंडी कला, मलीहाबाद -लखनऊ में आयोजित होली मिलन समारोह में विद्यालय की चेयरपर्सन एवं धर्मपत्नी श्रीमती अनीता प्रधान जी एवं पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी, पूर्व राज्य मंत्री आदरणीय योगेश तिवारी जी, डॉ जानवी पांडे लोक गायिका कथावाचक सुधा दीदी कन्नौज के साथ सम्मिलित होकर उपस्थित क्षेत्रवासियों को रंगोत्सव होली की बधाई-शुभकामनाएं दिया ।

 

रंगो का यह महापर्व आप सभी के जीवन में ख़ुशहाली, उन्नति, तरक़्क़ी एवं प्रगति के रंग भरे यही मंगलकामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *