नई दिल्ली। AAP नेता संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कहा ये शराब घोटाला दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने किया है। मगुंटा रेड्डी ने कुल 3 बयान दिए, उसके बेटे ने 7 बयान दिए। पहले और दूसरे बयान में उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली CM केजरीवाल से चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में मिला था। उसके बाद उसके बेटे को गिरफ़्तार किया गया। तब वह(मंगुटा रेड्डी) अपना बयान बदल देता है। मंगुटा रेड्डी के 2 बयान और उसके बेटे के 6 बयान गायब कर दिए जाते हैं, जो बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे। ED ने कहा हमें उस बयान पर भरोसा नहीं है।
संजय सिंह ने कहा ”ईडी जिस आदमी को शराब घोटाले में शामिल बता रही है उसका प्रधानमंत्री से क्या संबंध है? वह टीडीपी से चुनाव लड़ रहा है और प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर वोट मांग रहा है। नरेंद्र मोदी…भाजपा और ईडी उन्हें घोटालेबाज कहते हैं और वह प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों से वोट मांग रहे हैं।