नई दिल्ली : आईपीएल सीजन 18 की सबसे बड़ी खोज माने जाना वाला बल्लेबाज अब इंग्लैंड की धरती पर कमाल करता नजर आएगा. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जलाल देखने के लिए इंग्लैंड पूरी तरह से बेताब होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव ने कई कमाल की पारियां सीजन 18 में खेली है और सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि ये फॉर्म उनका देश के लिए भी जारी रहेगा.
टीम इंडिया जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जिसके ऐलान का इंतजार सबको है .जून में ही भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. IPL 2025 में सीएसके के लिए खेले आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह दी है, जिन्होंने आईपीएल में 35 गेंदों में शतक जड़ा था.
अब इंग्लैंड में चमकेगा सूर्यवंशी के तेज
जर्सी बदलेगी, जगह बदलेगी और टीम भी बदल जाएगी पर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का तेज वेसे का वैसा ही रहने वाला है. इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी को अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाने का एक और मौका मिलेगा . जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है. इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं. टीम की कमाम आईपीएल में कमाल दिखाने वाले एक और बल्लेबाज आयुष महात्रे को सौंपा गया है. पूरी टीम इस प्रकरा है.
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.
वैभव और आयुष खेल चुके हैं IPL में बड़ी पारी
आईपीएल 2025 में आयुष म्हात्रे ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि वे शतक से कुछ रन दूर रहे। 17 वर्षीय म्हात्रे ने 48 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. दूसरी ओर, वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में 35 गेंदों में शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे वे आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय U-19 टीम का कार्यक्रम
मंगलवार, 24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच
शुक्रवार, 27 जून- पहला वनडे
सोमवार, 30 जून- दूसरा वनडे
बुधवार, 2 जुलाई- तीसरा वनडे
शनिवार, 5 जुलाई- चौथा वनडे
सोमवार, 7 जुलाई- पांचवा वनडे
12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच
20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच