गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार देर रात एक बड़ी कामयाबी का दावा किया है। ग़ाज़ियाबाद के हापुड़ जिले में हुए एक एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा शार्प शूटर नवीन कुमार मारा गया। यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यह साझा कार्रवाई थी, जो एक लंबे समय से वांछित अपराधी के खिलाफ की गई।
एसटीएफ के अनुसार यह मुठभेड़ हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस को नवीन कुमार की मौजूदगी की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी। जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कौन था नवीन कुमार?
नवीन कुमार ग़ाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र का रहने वाला था। उसके खिलाफ करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, मकोका (MCOCA) जैसी गंभीर धाराएं शामिल थीं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक़, वह पहले भी दो मामलों में दोषी ठहराया जा चुका था और उसे कोर्ट से सज़ा मिल चुकी थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से गहरा नाता
नवीन कुमार का नाम कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था, जो देशभर में संगठित अपराध, सुपारी किलिंग और रंगदारी वसूली जैसे मामलों में सक्रिय है। गैंग का नेटवर्क हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ है। सूत्रों की मानें तो नवीन गैंग के लिए शार्प शूटिंग और हिट कॉन्ट्रैक्ट्स का काम करता था।
पुलिस का बयान
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि नवीन लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। “यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ समन्वय में चलाया गया था। नवीन के खिलाफ मकोका समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे चल रहे थे। उसकी गिरफ्तारी गैंग के ऑपरेशनल ढांचे के लिए बड़ा झटका है।”
ऑपरेशन के मायने
यह एनकाउंटर यूपी पुलिस की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत गैंगस्टरों और संगठित अपराधियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” अपनाई जा रही है।