लखीमपुर : भीषण सड़क हादसे में बच्ची समेत 4 की मौत

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

पलिया कलां-खीरी : उत्तर प्रदेश के पलिया कलां में गुरुवार को लगभग 11 बजे पलिया निघासन रोड पर निघासन की तरफ ग्राम-बोझवा थाना क्षेत्र पलिया के पास ट्रैक्टर क्रूसर फोर्स वाहन व मोटरसाइकिल में भयानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया। मोटरसाइकिल में आग लग गई। जानकारी मिलते ही पलिया कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा दलबल के साथ एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों व संभावित मतकों को तुरंत सीएचसी पलिया लाऐ।

हादसे में ट्रैक्टर व मोटर साईकिल नम्बर यूपी 31 पी बी 4148 तथा पलिया से निघासन की तरफ जा रहे। क्रूसर (फोर्स) वाहन संख्या एचपी 02 ए 1029 का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में क्रूसर वाहन सड़क से नीचे खेत में उतर गया। ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। मोटर साईकिल पर सवार कुल चार व्यक्ति ( 02 पुरुष 01 महिला व 01 बच्ची ) की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतकों की पहचान चांद 25 पु्त्र समसुद्दीन निवासी त्रिलोकपुर नौगंवा थाना पलिया, जाबिर 35 पुत्र अलीशेर निवासी बिसवां सीतापुर खुशनुमा 30 पत्नी जाबिर नि0 बिसवां सीतापुर, जन्नत 04 पुत्री जाबिर नि0 बिसवां सीतापुर रूप में की गई है। मृतकों को पीएम के लिए पलिया से लखीमपुर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *