कुणाल खेमू फिल्मों में अभिनय करने के साथ विदेशों में घूमना-फिरना भी पसंद करते हैं। अक्सर एक्टर अपने परिवार या बॉयज गैंग शाहिद कपूर, ईशान खट्टार के साथ छुट्टियां मनाने जाते रहते हैं। बाहर के देशों में जाने पर कुणाल खेमू बाइक राइड करना बहुत पसन्द करते हैं। ऐसे में अपने बॉयज गैंग के साथ जब भी वो इंटरनेशनल ट्रिप पर जाते हैं तो बाइक राइड पर जाना नहीं भूलते। खास बात ये है कि अभिनेता हमेशा अपने दोस्तों के साथ खर्चे का बिल बांटते हैं। इस बात की जानकारी कुणाल खेमू ही हाल ही में इंटरव्यू में किया खुलासा।
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर अक्सर अपनी इंटरनेशनल ट्रिप पर बाइक राइड करना पसंद करते हैं। लेकिन इन सबके बीच पैसों को लेकर कोई बात न हो तो हर ट्रिप पर खर्च हुए पैसों को आपस में बांटा जाता है। इस बारे में कुणाल ने MenXP को दिए इंटरव्यू में बताया कहा कि हां हम बिल आपस में बांट लेते हैं क्योंकि हमारा टूर बहुत दिनों का होता है। कोई बोले या न बोले लेकिन अंदर चलता रहता है। मुझे लगता है दिमाग अपने आप हिसाब लगाने लगता है। कुणाल की इन बातों से आम लोग भी अपने आप को बिल स्प्लिट करने वाले नियम से खुद को जोड़ पा रहे हैं।
गौरतलब है कि कुणाल खेमू ने इसी वर्ष बतौर निर्देशक पदार्पण किया है। उनके द्वारा निर्देशित फिल्म मडगांव एक्सप्रेस दर्शकों द्वारा काफी प्रशंसा पा रही है। निर्देशक बने कुणाल ने तीन दोस्तों की एक अनोखी कहानी को स्क्रीन पर दिखाया है जिसे देखने के बाद दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। फिल्म में अविनाश तिवारी, दिव्येंदु और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं। नोरा फतेही और रेमो डिसूजा का कैमियो शानदार है। फिल्म रिलीज़ के इतने हफ़्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है।