प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में 16.08.2025 दिन शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में होटल रैडीसन, 24 कैंटोमेन्ट रोड, लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन दिनांक 14.08.2025 दिन बृहस्पतिवार समय दोपहर 02:00 बजे किया गया, जिसमें श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल प्रभुजी (चेयरमैन मंदिर निर्माण कमेटी), श्रीमान श्रीलाल गुप्ता प्रभुजी, (सदस्य निर्माण कमेटी) श्रीमान अलोक चंद्रा प्रभुजी, (सदस्य निर्माण कमेटी) श्रीमान लाल बहादुर यादव प्रभुजी (वाइस चेयरमैन, फेस्टिवल कमेटी) श्रीमान भोक्ताराम प्रभुजी (वॉइस प्रेसीडेंट), श्रीमान मधुस्मिता प्रभु जी (वॉइस प्रेसीडेंट), श्रीमान दीनदयाल प्रभु जी (वॉइस प्रेसीडेंट), श्रीमान रवि मालिक प्रभुजी उपस्थित रहे ।
मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा जन्माष्टमी महा महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी, जो निम्नवत है:-
जन्माष्टमी कार्यक्रम:- दिनांकः 16/08/2025
मंगला आरती :प्रातः 4:30 बजे
तुलसी आरती: प्रातः 5:15 बजे
गुरु पूजा : प्रातः 7:30 बजे
श्रृंगार आरती प्रातः 9:00 बजे
अविरल कीर्तन: प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक
संध्या आरती : सायं 7:00 बजे
प्रवचन : सायं 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक (वक्ता श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी)
महा अभिषेक : रात्रि 10:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक
छप्पन भोग : रात्रि 11:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक
महा आरती : मध्य रात्रि 12:00 बजे
1- जरी मोती मणि माणिक की विशेष पोशाक वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित से श्री श्री राधा रमण बिहारी जी का श्रंगार किया जायेगा ।
2- दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अभिषेक (दूध दही घी शहद व 1008 तीर्थों के जल से होगा) एवं महा अभिषेक रात्रि 10:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक मुख्य पंडाल में होगा।
3- सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 04:00 बजे से सांस्कृतिक पंडाल में सम्पन्न होंगे।
A- सेंट जोसफ स्कूल, अंसल के बच्चों द्वारा भजन, नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति।
B- IGF Group (Iskcon Girls Forum) द्वारा नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुति।
C- PYA (Prabhupad Youth Army) द्वारा नाट्य प्रस्तुति।
4 – “KAUN BANEGA KRISHNA DEVOTEE” – Quiz Show (कार्यक्रम के विजेता भक्तों को मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी स्वयं पुरस्कार के साथ सम्मानित करेंगे।)
5- इस्कॉन, भक्त मंडली द्वारा अविरल कीर्तन प्रातः 09:30 से शाम 06:30 तक होगा।
6- जन्माष्टमी महोत्सव में अतिथि के रूप में श्रीमान अनिल सिंह, एमoडीo एपको इंफ़्राटेक प्राo लिमिटेड के साथ-साथ गरिमामयी अतिथि होंगे:- श्रीमान बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उoप्रoसरकार, श्रीमान स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री, उoप्रo सरकार, श्रीमान ए0के0 शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उoप्रoसरकार, श्रीमान जयवीर सिंह, पर्यटन मंत्री, उoप्रo सरकार एवं अन्य गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहेंगे।
7- मंदिर के कार्यक्रमों को आप सभी भक्त गण लाइव देख सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें मंदिर का फेसबुक पेज लाइक करें –
https://www.facebook.com/iskcontemplelucknow/
https://www.facebook.com/aparimayshyam/
जूम मीट को ज्वाइन करें ID : 81097984237 Pass code 2021
YouTube आईडी –
https://youtube.com/@AparimayShyam
श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा एवं नन्द उत्सव कार्यक्रम:- दिनांकः 17/08/2025
1 – गुरू पूजा प्रातः07:30 बजे
2- वैष्णव भजन कीर्तन प्रातः 09:30 बजे
3- श्रील प्रभुपाद जी का अभिषेक प्रातः 10:30 बजे से
4- श्रंध्दाजंलि प्रातः 11:00 बजे
5- पुष्पांजलि एंव गुणगान दोपहर 12:00 बजे
6 – श्रील प्रभुपाद जी की 129 वीं व्यास पूजा आविर्भाव महोत्सव के दिन 256 प्रकार के भोग अर्पित होंगे, नंद उत्सव विशेष रूप से 5 दही हांडियों के साथ भव्यता से मनाया जाएगा एवं विशाल भंडारा का आयोजन दोपहर 02:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा।
अंत में मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने उपस्थित पत्रकारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया |