कंज्यूमर वॉयस दिल्ली व कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे शराब के गैर जिम्मेदाराना उपभोग के उपभोक्ता पर पड़ने वाले सामाजिक , आर्थिक, स्वास्थ्य के पहलुओं पर एक हितधारकों का परामर्श का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आज दिनाँक 30 अगस्त 2024 , शुक्रवार को कंज्यूमर वॉयस दिल्ली व कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे शराब के गैर जिम्मेदाराना उपभोग के उपभोक्ता पर पड़ने वाले सामाजिक , आर्थिक, स्वास्थ्य के पहलुओं पर एक हितधारकों का परामर्श का आयोजन होटल गोमती मेँ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आरo एलo राजवंशी राज्य मद्यनिषेध अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा की गई, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डा. अखिलेश कुमार निगम , पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ , श्री जलज मिश्र, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, कंज्यूमर वॉयस दिल्ली से हेमंत उपाध्याय , भरत राज सिंह, महानिदेशक , स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस),कंज्यूमर वॉयस नयी दिल्ली, डॉ प्रवेश द्विवेदी, निदेशक समर्थ , मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष एसोचैम उत्तर प्रदेश , द्वारा शराब के गैर जिम्मेदाराना उपभोग से होने वाले दुष्प्रभाव विस्तार से चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी हित धारकों में आपसी समन्वय से शराब सेवन के प्रति उपभोक्ता को सचेत रहने हेतु अभियान आगे भी जारी रखने के प्रति सहमती बनी।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक श्रीवास्तव, अधिवक्ता , अध्यक्ष कंज्यूमर गिल्ड द्वारा किया गया, कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *