नई दिल्ली : संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच धक्का-मुक्की कांड पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना का शर्मनाक बताते हुए कहा कि हमारे सांसदों को चोट भी लगी है. दरअसल, गुरुवार को संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. बीजेपी सांसद ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगा है. इसी पर अब कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उनके हर झूठ का हुआ पर्दाफाश: कंगना
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये घटना शर्मनाक है. हमारे सांसद को चोट लगी है, खून भी निकला है. उन्होंने (कांग्रेस) डॉ. बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस) जो झूठ फैलाया है. उसका हर बार पर्दाफाश हो चुका है, उनकी हिंसा अब संसद तक पहुंच चुकी है. अब इनकी हिंसा और क्रूरता संसद भवन तक पहुंच चुकी है. आज उन्होंने हमारे सांसद को धक्का दिया है.
मैं राहुल को जानता हूं
कंगना के अलावा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी धक्का-मुक्की कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं राहुल को जानता हूं, वह संसद सदस्य तो क्या किसी को भी धक्का नहीं देंगे. किसी के प्रति असभ्य या बुरा व्यवहार करना उसके स्वभाव में ही नहीं है.
इस मामले पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संसद भवन में आज जो हास्यास्पद नाटक हुआ, वह भाजपा के ‘अंबेडकर विरोधी अमित शाह को बचाओ मिशन ‘ का एक शानदार प्रदर्शन था! पिछले 15 दिनों से विपक्ष, नेता प्रतिपक्ष और इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व में, संसद भवन में विभिन्न मुद्दों को उठा रहे हैं.