काजोल ने अनोखे अंदाज में दी आदित्य चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई, शेयर किया खाली पन्ना

मनोरंजन

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया पर आदित्य चोपड़ा को उनके जन्मदिन की बधाई खास तरीके से दी है। उन्होंने एक खाली पेज पोस्ट किया और मजाकिया अंदाज में लिखा कि चूंकि आदित्य को फोटो खिंचवाना पसंद नहीं है, इसलिए वह इस बार उन्हें खाली पेज पर बर्थडे विश कर रही हैं। दरअसल, आदित्य चोपड़ा मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। वह कैमरे के आगे आना ज्यादा पसंद नहीं करते।
काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक ब्लैंक इमेज शेयर करते हुए लिखा, “चूंकि आप फोटो खिंचवाना पसंद नहीं करते, इसलिए सोचा इस बार आपको खाली पेज पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दूं। हैप्पी हैप्पी बर्थडे आदित्य।”
आदित्य चोपड़ा बुधवार को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा के बड़े बेटे हैं। उनके भाई अभिनेता और निर्माता उदय चोपड़ा हैं।
यश चोपड़ा ने 1970 में यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की स्थापना की थी, और बाद में यह उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के पास आई। आदित्य ने 2012 में इस कंपनी की जिम्मेदारी संभाली। वह अब इसके चेयरपर्सन हैं।
आदित्य चोपड़ा ने 24 साल की उम्र में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) जैसी हिट फिल्म का निर्देशन किया, जो उनके करियर का सुनहरा मोड़ था। लेकिन उनकी फिल्म इंडस्ट्री में यात्रा इससे पहले ही शुरू हो गई थी। वह 18 साल की उम्र से सिनेमा से जुड़े थे।
‘डीडीएलजे’ का निर्देशन करने से पहले, आदित्य ने अपने पिता यश चोपड़ा के साथ एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। उन्होंने साल 1989 में रिलीज फिल्म ‘चांदनी’, 1991 में रिलीज ‘लम्हे’ और 1993 में रिलीज ‘डर’ जैसी फिल्मों पर काम किया। इसके अलावा, आदित्य ने टीवी शो ‘परंपरा’ के लिए स्क्रीनराइटर के तौर पर भी काम किया।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल से ज्यादा का करियर होने के बावजूद, उन्होंने बहुत ही कम इंटरव्यू दिए हैं। साल 2023 में नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘द रोमांटिक्स’ में उनकी एक झलक देखने को मिली थी।
आदित्य चोपड़ा ने एक बार कहा था, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पिता ने मुझे सब कुछ दिया। अब अगर मैं इस मौके का सही इस्तेमाल न करूं, तो यह गलत होगा। मेरा लक्ष्य यश राज फिल्म्स को पूरी दुनिया में एक प्रमुख नाम बनाना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *