नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 18वां सीजन 14 मार्च से शुरू होगा. फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी 10 आईपीएल टीमों को ईमेल भेजा है जिसमें उसने बताया है कि आगामी तीन सीजन के लिए आईपीएल की विंडो क्या होगी.
इससे पहले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. नीलामी में 574 खिलाड़ी उतरेंगे जबकि बोली 204 खिलाड़ियों पर ही लगेगी. क्योंकि इतने ही खिलाड़ियों की स्लॉट खाली है.
बीसीसीआई (BCCI) ने जेद्दा में रविवार से होने वाली दो दिवसीय नीलामी में चोटों से जूझने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल करने का फैसला किया है.
‘तीनों फाइनल रविवार को खेले जाएंगे’
वर्ष 2026 में टूर्नामेंट 15 मार्च से 31 मई तक और 2027 में 14 मार्च से 30 मई तक होगा. तीनों फाइनल रविवार को खेले जाएंगे. आर्चर इस साल आईपीएल नहीं खेले थे और 2023 में कोहनी की चोट के कारण बीच में से ही चले गए थे. नेत्रवलकर ने अमेरिका में टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. भारत के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर नेत्रवलकर मुंबई के लिये रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं लेकिन कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने के लिये अमेरिका चले गए थे और ओरेकल में काम करते हैं. नीलामी की सूची में नेत्रवलकर की जगह भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी उन्मुक्त चंद का नाम होने से भौंहे तनी थी क्योंकि उन्मुक्त टी20 विश्व कप में अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं थे.
74 मैच खेले जांएगे 18वें सीजन में
आईपीएल के 18वें सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे. पिछले तीन सीजन में भी इतने ही मैच खेले गए थे. साल 2022 में कुल 84 मैच खेले गए थे. उससे 10 मैच इस बार कम खेले जांएगे. 2023-27 मीडिया राइट बिक चुके हैं.