उद्योगपति रतन टाटा का निधन, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली आखिरी सांस, महाराष्ट्र और झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक

टॉप न्यूज़ देश

मुंबई : टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. यहां उन्हें कुछ दिन पहले उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से भर्ती कराया गया था. बुधवार रात ही उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर लाया गया. अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा जाएगा. यहां गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

रतन टाटा की मौत की खबर सुनकर सभी हैरान और स्तब्ध हैं. बड़ी-बड़ी हस्तियों ने रतन टाटा की मौत पर शोक जताया है. वहीं, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए कोलाबा स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि रतन टाटा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. कोलाबा में उनके आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. थोड़ी देर में उनके पार्थिव शरीर को NCPA ले जाया जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा रतन टाटा के अंतिम दर्शन की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इसके लिए मरीन ड्राइव रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

देश ने एक बेहतरीन शख्स खो दिया: उद्योगपति निरंजन हीरानंदानी
रतन टाटा के निधन पर उद्योगपति निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि वह एक महान शख्सियत थे. वह मानवीय संवेदनाओं से भरे हुए विनम्र शख्स थे. कामयाब उद्योगपति होने के साथ-साथ उनकी बहुत ही सरलता और विनम्रता से अपना जीवन जीया. वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे. हम सब उनके जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने जितनी सरलता से अपना जीवन जीया है, वह उन्हें औरों से अलग बनाता है. मेरा अपना अजीज दोस्त खो दिया है और इस देश ने एक बेहतरीन शख्स को खो दिया है.

रतन आप हमेशा मेरे दिल में रहोगे: मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनका निधन टाटा ग्रुप के लिए ही नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है. यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए निराशा से भरा दिन है. निजी स्तर पर रतन टाटा के जाने से हमने एक प्यारा दोस्त खो दिया है. वह दूरदर्शी उद्योगपति थे, जो हमेशा समाज के लिए कुछ बेहतर करने के लिए तैयार रहते थे.

PM मोदी ने नोएल टाटा से बात कर जताई संवेदना
रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके भाई नोएल टाटा से बात कर संवेदना व्यक्त की. नोएल टाटा दरअसल रतन टाटा के पिता नवल और उनकी दूसरी पत्नी सिमोन के बेटे हैं.

महाराष्ट्र और झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए महाराष्ट्र और झारखंड सरकार ने गुरुवार को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व में पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्म विभूषण रतन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *