लखनऊ 4 सितंबर2025 उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा 2025 के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के आवागमन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 व संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री बबलू कुमार ने उक्त परीक्षा को पारदर्शी,सुचारू एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कमता स्थित अवध बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पर्याप्त संख्या में पब्लिक टॉयलेट/मोबाइल शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क की व्यवस्था और रोडवेज के जो भी बस अड्डे है उन सब पर स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हेल्पडेस्क की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। हेल्पडेस्क में सिविल डिफेंस तथा रोडवेज/जी आर पी/आर पी एफ के प्रतिनिधि व जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि तैनात रहेंगे ।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हेल्प डेस्क में परीक्षा के उपरांत अलग अलग जनपदों को जाने वाली ट्रेनों/बसों की समय सारणी, परीक्षा केंद्रो की लोकेशन संबंधित जानकारी व आस पास के रेनबसेरो की लोकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी। उक्त के साथ ही बस अड्डे परिसर में बने वेटिंग रूम और रेस्ट रूम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को निर्देशित किया गया कि सभी बस अड्डों पर बने स्टाफ रेस्ट रूम में अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आस पास के जितने भी रैनबसेरे है उनमें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए उनकी सूची संबंधित बस अड्डे/रेलवे स्टेशन की हेल्पडेस्क को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उक्त के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकरों कि व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही आर०एम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि सभी बस अड्डों पर स्थापित हेल्पडेस्क में पीए सिस्टम के माध्यम से भी परीक्षा उपरांत बसों के आवागमन की रूटवार जानकारी का एनाउंसमेंट निरंतर कराना सुनिश्चित किया जाए तथा आवागमन के अनुसार रूटवार अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। परीक्षार्थियों के वापसी के समय सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बस अड्डों पर उपस्थित रहकर परीक्षार्थियों का सुगमतापूर्वक प्रस्थान सुनिश्चित कराएंगे।
उक्त निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री महेंद्रपाल सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ श्री सचिन वर्मा, एआरटीओ श्री पी के सिंह, एआरएम अवध बस स्टेशन, नगर निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।