नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां मानसून की पहली बारिश से लोगों को राहत मिली है, वहीं कई जगहों से बारिश से नुकसान की खबर सामने आई हैं. तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल – 1 पर पार्किंग की छत गिरने से से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं.
दरअसल भारी बारिश के बीच टर्मिनल 1 पर सुबह के वक्त यहां गाड़ियों का लाइन लगी थी कि तभी अचानक से पार्किंग की छत गिर गई और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत आपातकालीन सेवाओं को मदद के लिए कॉल किया.
दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 06 लोग घायल हैं और उन्हें मेदांता एयरपोर्ट में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, ‘सुबह 06.50 बजे एडीओ रविंदर की ओर से संदेश आया कि एयरपोर्ट का शेड गिर गया है, जिसके कारण 08 लोग फंस गए हैं और घायल हो गए हैं, जिन्हें पीसीआर/सीएटीएस द्वारा बचाकर मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया और एक व्यक्ति फंस गया है, जिसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.’
अग्निशमन विभाग ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके ओर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गईं थी. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल- टी1, टी2 और टी3 हैं. टर्मिनल-1 पर केवल घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं. फिलहाल इस हादसे के बाद कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं. वहीं स्पाइसजेट ने अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी है.
28 उड़ानें प्रभावित
हादसे की वजह से टर्मिनल -1 से उड़ान अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. एहतियात के तौर पर चेक-इन काउंटर को रोक दिया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अब तक कुल 28 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. खराब मौसम की वजह से रात 12 बजे से अभी तक कुल 28 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं जबकि 12 पहुंचने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.
स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द
स्पाइसजेट ने कहा, “खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी की सराहना करते हैं. वैकल्पिक विकल्पों या पूर्ण रिफंड के लिए कृपया हमसे +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 पर संपर्क करें या http://changes.spicejet.com देखें. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर नज़र रखें.”