टाइगर-3 में होगा ऋतिक रोशन का भी कैमियो, लीक हुई खबर, दर्शकों को हुई मायूसी

मनोरंजन

सलमान खान इन दिनों 12 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली टाइगर-3 को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह यशराज की पिछली फिल्म पठान को पीछे छोड़ने में सफल होगी। दरअसल मेकर्स फिल्म को तीन गुना पावरफुल बनाने के लिए इसमें शाहरुख खान और सलमान खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन को भी ले आए हैं। टाइगर-3 में जहाँ शाहरुख खान पठान के रूप में नजर आएंगे वहीं ऋतिक रोशन कबीर के रूप में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। जब से यह खबर मीडिया के साथ सोशल मीडिया में फैली है तब से दर्शकों का इस फिल्म के प्रति उत्साह चरम पर पहुँच गया है। तीन मस्कुलर स्टार्स को एक साथ देखने के लिए एक तरफ जहां लोग उत्साहित हैं वहीं कई लोग इस खबर के बाहर आने से थोड़े मायूस हैं। टाइगर-3 में ऋतिक रोशन
पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मेकर्स ने इस जानकारी को बहुत सीक्रेट रखा है क्योंकि वो नहीं चाहते इस डबल कैमियो के बारे में कुछ ज्यादा बाहर आए। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ कुछ मुट्ठी भर लोगों को ही ‘टाइगर-3’ में ऋतिक के कैमियो की जानकारी है। ‘बताने की क्या जरूरत थी?’

सलमान खान की फिल्म में ऋतिक रोशन के होने की खबर बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन भी सामने आ गया है। एक यूजर ने ट्वीट किया, “यार कुछ तो सरप्राइज रहने देना था।” वहीं एक फैन ने लिखा, “भाई बताने की क्या जरूरत थी यार।”

लोगों ने किए हैं ये कमेंट

एक फैन ने इस जानकारी पर कमेंट लिखा, “स्पॉयलर्स देकर क्यों मजा खराब कर रहे हो?” एक शख्स ने लिखा, “काश हमें वो तीनों एक ही फ्रेम में देखने को मिलें।” ढेरों लोगों ने कमेंट किया है कि यह सरप्राइज रिवील नहीं करना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, “क्या है यह। YRF को फिल्म की रिलीज से पहले यह सरप्राइज खोलने की जरूरत नहीं थी।”

फैंस का हुआ मूड खराब

जाहिर है कि यह स्पॉयलर सामने आने से फैंस थोड़े खुश हैं, लेकिन कई लोगों का इससे मूड खराब हो गया है। दर्शक चाहते थे कि उन्हें यह फिल्म की रिलीज के बाद सीधे थिएटर्स में पता चलता तो ज्यादा बेहतर रहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *