तेल अवीव : इजरायल और हिज्बुल्लाह लगातार एक-दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं. ऐसे में इजरायल और लेबनान के बीच जंग के हालात बनते जा रहे हैं. ताजा हमले में रविवार को हिज़्बुल्लाह ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार तड़के हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे हैं, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई है. इन हमलों को हिज्बुल्लाह की तरफ से अबतक का सबसे बड़ा पलटवार माना जा रहा है, जिसकी पुष्टि आईडीएफ ने भी की है.
इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि हिज्बुल्लाह लगातार उनके लोगों पर निशाना बना रहा है. रविवार की सुबह जेजेरेल घाटी में 140 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे गए हैं. इसके बाद हाइफा, नाजरेथ, अफुला, लोअर गलील सहित कई सैन्य ठिकानों के पास अलर्ट जारी किया गया.
आईडीएफ ने एक्स पर लिखा है, ”हिज्बुल्लाह के आतंकवादी हमारे नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. हजारों इजरायलियों ने अपनी रात बम शेल्टर होम में छिपकर बिताई हैं. रॉकेटों की बौछारें उनके सिर के ऊपर से गुजर रही थीं. कुछ उनके घरों पर भी गिरी हैं. रॉकेट अलर्ट सायरन रात भर लगातार बजते रहे थे.”
इस हमले के बाद इजरायल ने भी पलटवार किया है. उनकी तरफ से भी सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं. वैसे लेबनान में हुए पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट के बाद दुनिया ये मान कर चल रही थी कि इजरायल कुछ दिनों के लिए खामोश रहेगा, अपने दुश्मनों की अगली चाल को भांपने के लिए वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएगा, लेकिन यहां तो ताबड़तोड़ हमलों से उसने जता दिया है कि वो फिलहाल रुकने वाला नहीं है.