श्रीनगर : नए साल पर जम्मू कश्मीर में जबरदस्त बर्फ़बारी हुई है. ज़ोरदार ठंड और भीषण बर्फबारी के बीच भी पर्यटकों हौसले बुलंद रहे और वह नए साल के जश्न में डूबे रहे. हालांकि ये बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है और कई जगह पर बर्फबारी ब्लैक आइस में बदल रही है. वो ब्लैक आइस जिससे गाड़ियों के फिसलने और हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है.
बर्फिस्तान बना पूरा कश्मीर
श्रीनगर हो या गुलमर्ग या पुंछ… पूरा कश्मीर बर्फिस्तान बना हुआ है, डल झील जमी हुई है, ऐसा लग रहा है कि सबकुछ जम गया है. कश्मीर की असली तस्वीर अब नज़र रही है. जिधर देखो बर्फ ही बर्फ है लेकिन बर्फबारी ने ज़िंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. बिगड़ते मौसम ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
हिमस्खलन की चेतावनी
कई इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. डल झील पर बर्फ की सतह बन चुकी है. कोई शिकारा या हाउस बोट भी नहीं चल पा रही है. रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बर्फ में दब चुका है. रास्तों से बर्फ हटाते हटाते लोग थक गए तो जेसीबी बुलानी पड़ी. पेड़ भी सफेद बर्फ की चादर लपेटे हुए नज़र आ रहे हैं.
टूरिस्ट खुश, किसानों को नई उम्मीद
गुलमर्ग में भी भीषण बर्फबारी हो रही है, इससे टूरिस्टों की लॉटरी सी लग गई है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. 2 जनवरी से कश्मीर में एक और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इस बार बर्फबारी से कश्मीर के किसानों में नई उम्मीद है. किसानों का कहना है कि बर्फबारी से सेब की बागवानी अच्छी होगी.