स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कम्बल वितरण अभियान अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर में बुजुर्गों महिलाओं का हुआ नेत्र जाँच- ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान की श्रंखला के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर में बुजुर्गों महिलाओं की नेत्र जाँच आज ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के तत्वाधान में मिधानी द्वारा प्रायोजित आलमनगर वार्ड पारा लखनऊ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया |

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं नेत्र सहायक की सहायता से सैकड़ों बुजुर्गों, महिलाओं और गरीबो के नेत्र की जांच किया गयाI ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने बताया कि इसी स्थान में विशाल स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया जाना है

जिसमें स्वास्थ्य जन- जागरुकता, चिकित्सा शिविर,दिव्याग ट्राई साइकिल,स्टिक,कान की मशीन आदि सहित प्राथमिक दवाइयों का वितरण किया जाना है! उसी में आज हुए नेत्र जाँच के व्यक्तियों /जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाना है, संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने बताया कि ट्रस्ट विगत 5 वर्षो से निरन्तर नर सेवा को नारायण सेवा मानकर शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज,गरीब,जरूरतमंदों के लिए सेवा समर्पण एवं सहयोग हेतु कृतसंकल्प है,उसी श्रंखला में इस वर्ष भी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है! ममता ट्रस्ट के एडवोकेट राजेश मिश्रा ने सहयोगियों एवं जरूरतमंदों का हौसला बढ़ाते हुए सबका आभार व्यक्त किया! इस मौके पर कार्यक्रम के सफ़ल संचालन में रेखा सिंह पार्षद ,नागेंद्र सिंह पूर्व पार्षद विजयशंकर शुक्ला दया शंकर सोनी,अमित शर्मा,गोमती शुक्ला,प्रमोद कुमार ,गंगा तिवारी,गुड्डन मिश्रा,माधुरी मिश्रा,मनीष गुप्ता ,अरविंद सिंह ,जया वर्मा, रामरती, बुधपाल सिंह, शशिलता ने किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *