18 की उम्र गुकेश करोड़ो में कमाई, 17 दिन में 11 कमाए करोड़, कुल नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

स्पोर्ट्स

नई दिल्ली : विश्वनाथन आनंद के बाद भारत को चेस में दूसरा वर्ल्ड चैंपियन मिल गया. डी गुकेश 138 साल के चेस के इतिहास में सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. चीन के दिग्गज डिंग लिरेन के खिलाफ 14वीं बाजी जीतकर इतिहास बनाने वाले गुकेश को प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये मिले.18 साल की उम्र में गुकेश की नेटवर्थ 20 करोड़ के पार चली गई है. इस साल खिताबी हैट्रिक बनाने वाले गुकेश की कुल संपत्ति वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले 8.26 करोड़ थी लेकिन विश्व चैंपियन बनने के बाद उनकी नेटवर्थ में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने 17 दिन के भीतर 11 करोड़ से ज्यादा कमाए. वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिनों तक सिंगापुर में हुआ.

डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 14वीं और अंतिम बाजी में चीन के दिग्गज डिंग लिरेन को हरा दिया. गुकेश ने यह मुकाबला 7.5-6.5 से जीतकर इतिहास रच दिया. गुकेश ने आखिरी बाजी काले मोहरों से खेली. जीत के बाद गुकेश इमोशनल हो गए और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.भारत के बेहद प्रतिभावान चेस प्लेयर गुकेश ने रूस के दिग्गज गैरी कास्परोव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.कास्परोव ने 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था.गुकेश चेन्नई के रहने वाले हैं और वह विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए. 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद की अकादमी में गुकेश चेस की ट्रेनिंग लेते हैं.

वर्ल्ड चैंपियन बनने पर गुकेश ले उड़े 11.45 करोड़
डी गुकेश को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर 11.45 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले.वहीं डिंग लिरेन के खाते में 9.75 करोड़ गए. फीडे के नियमों के मुताबिक फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को हर मैच जीतने पर 1.69 करोड़ मिलते हैं जबकि बची हुई राशि दोनों खिलाड़ियों में बांट दी जाती है. गुकेश ने तीन मैच जीते. उन्होंने तीसरी, 11वीं और 14वीं बाजी जीती. जिससे उन्होंने 5.07 करोड़ मिले.विजेता बनने पर गुकेश को कुल मिलाकर 11.45 करोड़ मिले. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्व चैंपियन बनने से पहले गुकेश की नेटवर्थ लगभग 8.26 करोड़ थी जो अब बढ़कर 20 करोड़ को पार कर गई है. गुकेश की कमाई का जरिया चेस की प्राइज मनी और विज्ञापन हैं.

डी गुकेश की खिताबी हैट्रिक
डी गुकेश ने साल 2024 की विदाई वर्ल्ड चैंपियन बनकर दी. उन्होंने इस साल 3 बड़े खिताब जीते. गुकेश ने अप्रैल में वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन इवेंट और ‘कैंडिडेट्स टूर्नामेंट’ में भाग लिया था.यहां तक पहुंचने वाले वह तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी थे.सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स हासिल कर उन्होंने टूर्नामेंट अपने नाम किया. 17 साल की उम्र में वो कैंडिडेट्स जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा चेस ग्रैंड मास्टर बने.सितंबर में बुडापेस्ट में आयोजित चेस ओलंपियाड में गुकेश भारतीय टीम का हिस्सा थे.भारत ने पहली बार ओलंपियाड का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.गुकेश ने बोर्ड 1 पर शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया. दिसंबर में वर्ल्ड चैंपियन बनकर उन्होंने खिताबी हैट्रिक बनाई.

गुकेश ने 7 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया
डी गुकेश का जन्म 29 मई, 2006 को चेन्नई (तमिलनाडु ) में तेलुगु फैमिली में हुआ था. उनके पिता डॉ रजनकांत कान, नाक और गले के सर्जन हैं जबकि मां पद्मा माइक्रोबयोलॉजिस्ट हैं. गुकेश ने सात साल की उम्र से चेस खेलना शुरू किया था. 2015 में गुकेश अंडर 9 स्टेज पर एशियन स्कूत शतरंज चैंपियनशिप जीतकर पहली बार सुर्खियों में आए. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *