मुजफ्फरपुर। कथित वोट चोरी के विरोध में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार महागठबंधन द्वारा निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मुजफ्फरपुर चुकी है ।
राहुल गांधी ने यहां जारंग हाई स्कूल मैदान में एक सभा को संबोधित किया।कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… 2014 से पहले ये(वोट चोरी) गुजरात में शुरू हुआ… गुजरात मॉडल आर्थिक मॉडल नहीं है, गुजरात मॉडल वोट चोरी करने का मॉडल है, जिसे ये लोग 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाए… हम कुछ कहते नहीं थे क्योंकि हमारे पास कोई सबूत नहीं था लेकिन महाराष्ट्र में हमें सबूत मिल गया… लोकसभा में हमारा गठबंधन जीतता है लेकिन 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जमीन पर दिखता ही नहीं है… चुनाव आयोग ने लाखो-करोड़ों वोट जोड़े। वो सारे के सारे मत भाजपा के खाते में जाते हैं और उन मतों से भाजपा चुनाव जीतती है।
राहुल गांधी ने कहा, “कुछ समय पहले अमित शाह ने कहा कि भाजपा 40-50 साल राज करेगी। राजनीति में कल क्या होगा किसी को नहीं पता लेकिन अमित शाह को 40 साल की राजनीति मालूम है। कैसे? वोट चोरी करके।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन मुजफ्फरपुर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के साथ ‘मतदाता अधिकार रैली’ में शामिल हुए।