हरदोई। नगर के सिनेमा चौराहा स्थित अतुल ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए का सोना गायब हो गया है। दुकान के मालिक शिवम कपूर ने इस चोरी के मामले में अपने पुराने कर्मचारी बालकृष्ण पांडेय पर आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान से करीब 3 किलो दस्तावेजी सोना गायब है। इसके साथ ही लगभग 16 किलो बिना दस्तावेज वाला सोना, जो दूसरे राज्य से लाया गया था, वह भी चोरी हुआ बताया जा रहा है। इस प्रकार कुल 19 किलो सोना चोरी होने की बात सामने आई है।
बालकृष्ण पांडेय के अलावा उसके पिता छोटे पांडेय और भाई राधाकृष्ण भी बीते 25 वर्षों से दुकान में काम कर रहे हैं। इनके अलावा दो अन्य कर्मचारी – अरविंद गुप्ता और बाकू – भी पुलिस की जांच के घेरे में हैं।
इस मामले में पुलिस ने 23 मई 2025 को प्राथमिकी दर्ज की है। जांच के दौरान पुलिस ने महाराजा सिंह पार्क के पास स्थित छोटे पांडेय के घर पर छापेमारी की, जहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम भी इस जांच में सक्रिय रूप से लगी हुई है। पुलिस चोरी हुए सोने की बरामदगी और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।