लखनऊ, 01 दिसम्बर 2024, अखिल भारतीय पाल महासभा, शाख-लखनऊ के तत्याचान 27वी देवी अहिल्याबाई होल्कर मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 का आयोजन चौ० चरण सिंह सभागार (सहकारिता भवन) विधान सभा मार्ग, लखनऊ में किया गया। इस समारोह में अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अच्यक्ष मा०
शैतान सिंह पाल (कैबिनेट दर्जा मoप्र० सरकार), लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर मुख्य अतिथि मा०
श्री शैतान सिंह पाल, श्री अमरनाथ पाल, श्री आर०डी० पाल (पूर्व लोकपाल), श्री विजय पाल (एडवोकेट), श्री
इन्द्रमोहन पाल (महामंत्री, पाल महासभा), परमात्मादीन पाल, सुनील पाल, भोला प्रसाद पाल, वीरेन्द्र पाल, प्रशान्त
पाल, जगजीवन पाल, करन सिंह पाल आदि ने मात्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके समारोह का उद्घाटन किया।
आज के समारोह की अध्यक्षता माo विजयपाल जी अखिल भारतीय पाल महासभा, उ0प्र0 ने की। इस पावन अवसर
पर विजय पाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को दूर-दराज के क्षेत्रों में चलाये जाने की बहुत अधिक आवश्यकता है।
जनजागरण द्वारा ही समाज का विकास संभव है तथा अखिल भारतीय पाल महासभा का संगठन सबसे स्वोरपरि
है। विशिष्ट अतिथि मा0 वेद आनन्द पाल (अधिशासी अभियन्ता) एवं मा० रामकरन पाल (सेवानिवृत्त पी०सी०एस०)
आदि ने अपने विचार रखें। आयोजकों में लखनऊ से श्री रामाधार पाल, अध्यक्ष, अ०भा०पाल महासभा लखनऊ, श्री
इन्दमाहन पाल, महामंत्री. अ०भा० पाल महासभा, श्री ओमप्रकाश पाल, श्री वीधके0 पाल, श्रीमती अनीता पाल, श्रीमती
मजू पाल, श्रीमती सुरेन्द्र कुमारी पाल, श्री विजय कुमार पाल, श्री प्रमोद पाल (एडयोकेट) आदि उपस्थित थे। ऑॉसी
से इंजी० राजीव पाल, श्री सुघर सिंह पाल बाराबंकी से श्री प्रेमचन्द पाल (एडवोकेट) टीम सहित गोरखपुर से पाल
जी एवं कानपुर से श्रीकान्त पाल आदि ने सहभागिता की तथा अपने विचार प्रकट किये। वक्ताओं ने राष्ट्रीय विमुक्त,
घुमन्तू एवं अध्धघुमन्तू जनजाति आयोग रोहिणी आयोग की रिपोर्ट उoप्र० सरकार से तुरन्त लागू करने की मांग की
व वहीं पर वक्ताओं ने पिछड़े समाज के पिछड़े 27 प्रतिशत पूर्व में घोषित मण्डल कमीशन पूरी तरह लागू करने की
मांग एवं केन्द्र सरकार से मांग की कि जातिगत जनगणना कराकर पाल समाज की भागीदारी घौोषित करने का
अनुरोध किया जाय ताकि पूर्णरूपेण पाल समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो और प्रदेश सरकार लोकमाता देवी
अहिल्याबाई होत्कर के नाम पर 1 लाख से बढ़कर 5 लाख पुरस्कार राशि को तुरन्त चालू करने की मांग की गयी
और यह भी अपील की गयी कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह हेतु उनके द्वारा किये गये
सामाजिक कार्य के मुख्य विन्दुओं को आम जनता तक पहुँचाने एवं अन्य समाज द्वारा चलाये जा रहे समारोह में
बढ़-चढ़कर समाज हिस्सा ले।
इस अवसर पर कक्षा-1 से 9 तक व 11 के सभी छात्र-छात्राओं जिसमें शिवांगी पाल, आयुष, अमित व
प्रियंका को सम्मानित किया गया। कक्षा-10 में कु0 दीपिका, सारिका, श्वेता, रीता पाल मुरादाबाद एवं डा० अनुराग
बधघेल सहित इस अवसर पर पाल, बरघेल समाज के मेधावी कुल 21 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में देवी अहिल्याबाई होल्कर कार्यक्रम के समापन पर श्री रामाधार पाल, विजय पाल, इन्द्रमोहन
पाल एवं अखिल भारतीय पाल महासभा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया
कार्यक्रम का संचालन श्री ओमप्रकाश पाल, प्रेमशंकर पाल एवं इन्द्रमोहन पाल आदि ने संयुक्त रूप से किया।